रामपुर : नौ को आजम, तंजीन और अब्दुल्ला होंगे कोर्ट में पेश

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

आजम खां के अधिवक्ता के स्थगन प्रार्थना पत्र को कोर्ट ने किया खारिज, विवेचक से जिरह करने का अवसर समाप्त

रामपुर, अमृत विचार। स्वार से सपा विधायक अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र होने केआरोप में दर्ज मुकदमे की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्थगन के प्रार्थनापत्र को खारिज करते हुए विवेचक किशन अवतार से जिरह के अवसर समाप्त कर दिया है। कोर्ट ने 9 जनवरी को आजम, डा.तंजीन और अब्दुल्ला को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए हैं।
 
गौरतलब है कि भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाणपत्र होने के मामले में गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मुकदमे में सपा नेता आजम खां और उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा भी आरोपी हैं। पुलिस इस मामले में तीनों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर चुकी है। इस मामले में आजम खां, डॉ.तजीन फात्मा और अब्दुल्ला जमानत पर चल रहे हैं।

 इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में चल रही है। शुक्रवार कोर्ट में आजम खां के अधिवक्ता ने कोर्ट में स्थगन का प्रार्थनापत्र देते हुए तारीख बढ़ाने की बात कहीं थी। जिस पर अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी और वादी के अधिवक्ता संदीप सक्सेना ने आपत्ति दर्ज कराई। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने स्थगन प्रार्थना पत्र को खारिज करते हुए गवाह किशन अवतार से जिरह का अवसर का समाप्त कर दिया है। अब आजम, तंजीन और अब्दुल्ला को कोर्ट ने नौ जनवरी को पेश होने के निर्देश दिए हैं।अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि अब नौ जनवरी को सुनवाई होना है।

आजम के भड़काऊ भाषण मामले में विवेचक की गवाही पूरी
रामपुर। आजम खां के भड़काऊ भाषण मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। शुक्रवार को विवेचक अमर सिंह की गवाही पूरी हो गई। अब नौ जवनरी को आजम खां को आने के कोर्ट ने निर्देश दिए हैं।
 
गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आजम खां ने शहजादनगर थाना क्षेत्र गांव धमोरा में एक जनसभा को संबोधित किया था। आजम खां की भाषण का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके आधार पर वीडियो अवलोकन टीम के प्रभारी अनिल चौहान ने शहजादनगर थाने में नफरती भाषण देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट मजिस्टेट ट्रायल में चल रही है। 

आजम खां इस मामले में जमानत पर हैं। दो रोज पहले इस मुकदमे के गवाह दरोगा अनुराग चौधरी ने कोर्ट में अपने बयान दर्ज कराए थे। आजम खां के अधिवक्ता ने उनसे जिरह की थी, जोकि पूरी हो गई थी। गुरुवार को आजम खां को बयान दर्ज कराने आना था,लेकिन आजम खां के अधिवक्ता ने गवाह अमर सिंह को दुबारा से बुलाने के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके बाद कोर्ट ने स्वीकार कर लिया था। शुक्रवार को विवेचक अमर सिंह की गवाही पूरी हो गई है। अब नौ जनवरी को आजम खां को कोर्ट में पेश होना है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी और परिवार को लश्कर ए खालसा ने दी जान से मारने की धमकी

संबंधित समाचार