ओपी राजभर ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना, महिलाओं को लेकर कही यह बड़ी बात

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बस्ती। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। उन्होंने कहा कि आरक्षण की बात केवल चुनाव में करके अपनी बात स्वयं समाप्त कर लिया है महिलाओं को जब तक हर क्षेत्र में बराबर की भागीदारी नहीं मिलेगी तब तक महिलाएं घरों तक सीमित रहेगी महिलाओ को हर क्षेत्र मे 50 प्रतिशत की भागीदारी दिलाने के लिए पार्टी द्वारा निरन्तर प्रयास किया जायेगा।

इसके साथ ही उन्होंने यूपी सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या को संघर्षशील नेता बताते हुए कहा कि अखिलेश यादव विरासत में मिली राजनीति के बल पर प्रदेश में आए हैं लेकिन केशव प्रसाद मौर्य संघर्षशील नेता है और उनकी जितनी जनाधार है उतनी अखिलेश की जनाधार कभी नहीं हो सकती।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जब चुनाव नजदीक रहता है तो महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने की बात करती है लेकिन सरकार बन जाने के बाद यह बातें भूल जाती है लेकिन सुभसपा यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और महिलाओं के आरक्षण के लिए सरकार से सभी बिंदुओं पर बहस करने के लिए तैयार रहेगी मेरी पार्टी द्वारा 50 प्रतिशत महिलाओं को आगामी चुनाव में प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा जायेगा। जब तक महिलाओं को आरक्षण नहीं मिल जाता तब तक हमारी पार्टी संघर्ष करती रहेगी।

यह भी पढ़ें:-बिजनौरः पशुशाला में आग लगने से पांच मवेशियों की मौत, ग्रामीण झुलसा

संबंधित समाचार