Video: लखनऊ में जिम में वर्कआउट के दौरान डॉक्टर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी के विकास नगर थाना क्षेत्र में जिम में वर्कआउट के दौरान एक डॉक्टर की मौत हो गई। डॉक्टर की मौत की क्या वजह रही अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। बाराबंकी जिला सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर संजीव पाल लखनऊ के विकास नगर थाना क्षेत्र में रहते थे।

रोजाना की तरह वह शुक्रवार को भी जिम में वर्कआउट करने निकले थे। वर्कआउट के करीब 15 से 20 मिनट बाद अचानक को लड़खड़ा कर गिर पड़े। जिसके बाद लोगों ने एंबुलेंस बुलाई और इसकी सूचना पुलिस को दी, इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

41 साल के डॉक्टर संजीव पाल की मौत के बाद जिम के लोगों ने बताया कि उन्हें भी यकीन नहीं हुआ कि ऐसा भी हो सकता है। डॉक्टर पाल काफी खुशमिजाज थे वह मॉर्निंग टाइम में नियमित जिम आया करते थे।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली साक्ष्य पर आ रहे प्रयागराज के शहर कोतवाल की हादसे में मौत

संबंधित समाचार