BSP पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी को भेजा गया न्यायिक हिरासत में

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मेरठ/नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार में मंत्री रहे 50 हजार के इनामी हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटे इमरान कुरैशी को दिल्ली से गिरफ्तार कर आज मेरठ अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें - CBI: APPSC नौकरी रिश्वत मामले में की एक और प्राथमिकी दर्ज 

पुलिस ने शनिवार को यहां बताया कि हाजी याकूब कुरैशी और उनके पुत्र इमरान कुरैशी दोनों को दिल्ली के चांदनी महल क्षेत्र में अपने रिश्तेदार के यहां एक किराये के फ्लैट में रह रहे थे, जिन्हें एसओजी की टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार देर रात गिरफ्तार किया। इसका समाचार मिलते ही आज यहां खरखौदा थाने के आस पास हाजी याकूब के समर्थकों और बसपा कार्यकर्ताओं का भारी जमावड़ा लग गया।

पुलिस अधीक्षक अपराध अमित कुमार ने बताया कि हाजी याकूब कुरैशी और इमरान कुरैशी को खरखौदा थाने में रखा गया था, जहां उनसे पूछताछ के बाद मेरठ की अदालत में पेश किया गया। अदालत में पेश होने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले ही दोनों पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था।

उल्लेखनीय है कि खरखौदा के अलीपुर स्थित मीट कम्पनी अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटिड में बिना अनुमति के मीट पैकेजिंग और प्रोसेसिंग के आरोप में 31 मार्च 2022 को पूर्व मंत्री कुरैशी के बेटे इमरान, फिरोज और पत्नी समेत 17 लोगों पर खरखौदा थाने में मामला दर्ज करवाया गया था।

इस मामले में याकूब कुरैशी के दूसरे बेटे फिरोज को पहले ही गिरफ्तार करके जेल भेजा जा चुका है। जबकि हाजी याकूब कुरैशी और इमरान फरार चल रहे थे और पुलिस से बचने के लिये राजस्थान समेत दिल्ली में ठिकाने बदल-बदल कर रह रहे थे। 

ये भी पढ़ें - बिहार: जाति और आर्थिक गणना का काम शुरू, होगा दो चरणों में पूरा

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

गर्भावस्था के दौरान एनीमिया-कुपोषण की अनदेखी, बन रही जान के लिए खतरा, महिलाएं इन बातों को जरूर रखें ध्यान
39th Foundation Day of Radiotherapy Department: केजीएमयू में एक्सपर्ट्स बोले- इम्यूनोथेरेपी से कैंसर इलाज को मिली नई ताकत, लेकिन संयुक्त उपचार है जरूरी
लोकसभा में आज दिल्ली प्रदूषण संकट पर होगा घमासान, 'जी राम जी' विधेयक को लेकर चर्चा संपन्न, विपक्ष का हंगामा जारी  
स्वराज इंफ्रास्टेट के सीएमडी और अन्य पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट... खरीदे हुए प्लॉट को दुबारा बेचने का आरोप
चेक पोस्ट को चकमा देकर शहर में प्रवेश कर रहीं डग्गामार बसें, परिवहन मुख्यालय से मात्र एक किमी दूरी पर हो रही संचालित