रेल यात्रियों को बड़ा झटका: वाराणसी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस 21 जनवरी तक निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जौनपुर। जयपुर मंडल के खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर री-मॉडलिंग कार्य के चलते वाराणसी सिटी और जोधपुर के बीच चलने वाली 14853/14854 मरुधर एक्सप्रेस नौ से 21 जनवरी के बीच निरस्त रहेगी। उत्तर रेलवे में लखनऊ मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि वाराणसी सिटी से जौनपुर होकर जोधपुर तक जाने वाली गाड़ी संख्या 14853 अप मरुधर एक्सप्रेस 9, 11, 16, 18 व 21 जनवरी और गाड़ी संख्या 14854 डाउन मरुधर 9,12,16 व 19 जनवरी को निरस्त रहेगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14863 को 10,13,17 व 20 जनवरी तक रद्द किया गया है।गाड़ी संख्या 14864 को 8,10,15,17 व 20 जनवरी को नहीं चलाया जाएगा। इसी तरह ट्रेन नम्बर 14865 अप 12 व 19 जनवरी और 14866 डाउन 11 व 18 जनवरी को निरस्त रहेंगी।

यह भी पढ़ें:-कंझावला केस में मिला UP कनेक्शन! अंजलि की दोस्त निधि नशे की तस्करी में दो साल पहले हुई थी गिरफ्तार

संबंधित समाचार