शरीर में पंचतत्व का संतुलन रखना जरूरी : योगी

 शरीर में पंचतत्व का संतुलन रखना जरूरी : योगी

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में कार्यक्रम 'सुफलाम' को संबोधित किया। भारतीय किसान संघ भाउराव देवरस सेवा न्यास द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य 'पंचतत्व' के बारे में जागृति पैदा करना है जो कि प्राचीन लिपियों के अनुसार मानव शरीर के निर्माण में सहायक है।
मुख्यमंत्री ने समापन दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारा शरीर पंचतत्व से बना है। चूंकि ये तत्व प्रकृति से प्राप्त होते हैं इसलिए यह जरूरी है कि हम इनका उचित संतुलन बनाए रखें ताकि यह सही से कार्य करें। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार का उद्देश्य है कि पंचतत्व के बारे में लोगों को जागरूक करे।
वरिष्ठ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सदस्य भैयाजी जोशी और स्वामी कदसिद्देश्वर कार्यक्रम में मौजूद रहे। पहले यह कार्यक्रम दिसंबर में होना था। लेकिन बाद में काशी-तमिल संगमम के आयोजन के चलते इस टाल कर नए साल में किया गया।

कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे और मंदिर में पूजा अर्चना व जलाभिषेक किया। 

ये भी पढ़ें : मनीष जगन की गिरफ्तारी पर सपा का Counter Attack, लिखा- भाजपा महिला नेता को Arrest करे पुलिस, जानें मामला

ताजा समाचार