लखनऊ : शिविर में 60 चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। सड़क सुरक्षा माह के तहत रोडवेज बस स्टैंड आलमबाग समेत कई स्थानों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। रविवार को लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में बस चालकों, स्कूली वाहन के ड्राइवरों, परिवहन विभाग समेत कई महकमों के चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डॉ. जावेद अहमद, डॉ. एसपी ओझा और डॉ. वैभव प्रताप सिंह की टीमों ने 60 चालकों के स्वास्थ्य की जांच की।

इस अवसर पर नेत्र परीक्षण, ब्लड प्रेशर की जांच, रक्त परीक्षण आदि कई तरह के टेस्ट किए गए। नौ लोगों को चश्मा लगाने की अनुशंसा की गई।

इस दैरान एआरटीओ डॉ. उदित नारायण, सिद्वार्थ यादव, यात्रीकर अधिकारी आभा त्रिपाठी, योगेन्द्र यादव, अनीता वर्मा बलराज सिंह समेत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज तथा परिवहन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। वहीं, सोमवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली चालकों को जागरूक किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-इन्वेस्टर्स समिट : पुलिस लाइन में उतरेगा प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर

संबंधित समाचार