अमिषा राजपाल हत्याकांड : हत्या व आत्महत्या में उलझी जीआरपी, ससुरालियों की होगी गिरफ्तारी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

जीआरपी की जांच में आत्महत्या के मिले संकेत, उकसाने के आरोप में होगी गिरफ्तारी

मुरादाबाद, अमृत विचार। अमिषा राजपाल हत्याकांड निर्णायक मोड़ पर है। जांच में साक्ष्यों के आधार पर जीआरपी नए निष्कर्ष पर पहुंची है। जीआरपी का मानना है कि अमिषा की हत्या नहीं हुई। बल्कि नवविवाहित ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या की थी। जीआरपी के अनुसार, महिला को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में पुलिस अब उसके पति व ससुरालियों की गिरफ्तारी करेगी।

चार जनवरी को बरेली की रहने वाली अमिषा राजपाल का शव मुरादाबाद जंक्शन के पास मिला था। कुछ ही देर बाद मुरादाबाद पहुंचे बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित मंडी विहार निवासी हरमेंद्र जीत सिंह ने जीआरपी को तहरीर दी। बताया कि उनकी 24 वर्षीय बेटी अमिषा राजपाल की शादी उत्तराखंड में ऊधम सिंह नगर स्थित रुद्रपुर के सिडगुल ओमेक्स निवासी सतपाल सिंह कामरा के बेटे रनदीप सिंह उर्फ रॉनी के साथ पिछले वर्ष 24 फरवरी को हुई थी।

 मृतका के पिता व परिजनों ने रनदीप सिंह व उसके घरवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। पिता ने आरोप है कि बहाने से दिल्ली घुमाने ले जाकर रनदीप सिंह ने अपनी पत्नी अमिषा राजपाल की हत्या कर शव फेंक दिया था। आरोपों के आधार पर मुरादाबाद जीआरपी ने रनदीप सिंह, ससुर सतपाल सिंह कामरा, सास देवेंद्र उर्फ पिंकी और ननद के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया।

मामले की जांच जीआरपी सीओ देवी दयाल को सौंपी गई। दूसरे ही दिन जीआरपी सीओ बरेली पहुंच गए। शुक्रवार को उन्होंने मृतका के पिता, मां, बहन व भाई का बयान दर्ज किए। परिजनों ने बताया कि एक निजी स्कूल में अध्यापिका के रूप में कार्यरत अमिषा व रनदीप सिंह कामरा की पहली मुलाकात मैट्रोमोनियल साइट पर हुई। लंबे समय तक एक दूसरे से बातचीत करने के बाद दोनों ने परिजनों की मर्जी से प्रेम विवाह किया था। पूछताछ बाद सीओ ने हत्या के आरोपों की जांच नए सिरे से शुरू की। 

इसके तहत क्षेत्राधिकारी ने रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के साथ ही मुरादाबाद जंक्शन पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। मुरादाबाद के प्लेटफार्म नंबर चार पर ट्रेन से उतरते समय उसे कैमरे ने कैद किया। जीआरपी ने माना कि घटना से ठीक पहले अमिषा रुद्रपुर रेलवे स्टेशन से खुद मुरादाबाद पहुंची थी। कुछ ही देर बाद महिला का शव जीआरपी ने बरामद कर लिया था। जीआरपी सीओ ने बताया कि अब तक जांच में हत्या के आरोप निराधार मिले हैं। लेकिन आत्महत्या के लिए उकसाने में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : हॉकी में देश के कोने-कोने में डंका बजा रहे शहर के गोलकीपर

संबंधित समाचार