अयोध्या: निर्माणाधीन कार्यों को जल्द पूरा कराने के डीएम ने दिए निर्देश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। जनपद में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति को लेकर जिलाधिकारी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने योजनाओं के लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा में पूरा कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित निर्माण कार्यों का स्वयं भी निरीक्षण करें।    

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड को देवगांव, सुनवां व कुमारगंज के निर्माणाधीन चिकित्सालयों की मौके पर जाकर गुणवत्ता की जांच करने व प्राप्त कमियों को दूर कराकर जल्द कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से समस्त पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीएफओ सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - हरदोई में वकीलों ने एसपी दफ्तर में की मारपीट, जमकर काटा हंगामा 

संबंधित समाचार