Up Global Investors Summit -2023: मंत्री नंदी ने किया रोड शो, कई हजार करोड़ के MOU हुए साइन
लखनऊ, अमृत विचार। आगामी फरवरी माह में आयोजित होने वाले यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट-2023 के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज रोड शो किया। जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश के साथ ही विभिन्न राज्यों के घरेलू निवेशक शामिल रहे। जिन्होंने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में निवेश प्रस्ताव रखते हुए करीब 75 हजार करोड़ के निवेश का एमओयू भी साइन किया है।
दरअसल, इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अगुवाई में मुम्बई में आयोजित रोड शो में उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है,मुम्बई में आयोजित रोड शो में औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने उद्योगपति मुकेश अम्बानी, आदित्य बिरला ग्रुप के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिरला व अन्य उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया था।
उसके बाद आज घरेलू औद्योगिक घरानों को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करने के लिए आयोजित रोड शो के तहत सुशांत गोल्फ सिटी स्थित एक निजी होटल से रोड शो शुरू हुआ। जिसके बाद करीब 75 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होने पर एमओयू साइन किया गया। रोड शो के बाद उत्तर प्रदेश के साथ ही विभिन्न राज्यों से आए उद्यमी व निवेशक शाम छह बजे मुख्यमंत्री आवास 5 कालीदास मार्ग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे।
इन प्रमुख निवेशकों ने किया एमओयू
वरुण बेवरेज की तरफ़ से 3400 करोड़ का एमओयू,सीटी गोल्ड ग्रुप ने 3000 करोड़ का एमओयू साइन किया है । वहीं हल्दीराम ग्रुप ने 1310 करोड़ ,धर्मपाल जनपाल ग्रुप ने 900 करोड़ और महेश गुप्ता केंट आरओ ने 500 करोड़ का एमओयू साइन किया।
ये भी पढ़ें - Kanpur Central Station पर जल्द होगी मेडिकल व्यवस्था, डॉक्टर्स के बैठने से यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
