बरेली: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला कटरी का गोविंदपुर, गैंगवार में चली गोली से तीन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली में बुधवार शाम जमीनी रंजिश में गोलियां बरसाकर 3 लोगों की हत्या कर दी गई। करीब 20 से अधिक राउंड फायरिंग से आसपास के इलाके में दहशत मच गई। गोली लगने से तीन लोग घायल भी हैं। रात में कई थानों की पुलिस और एसपी देहात,डीआईजी मौके पर।पहुँचे। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि गैंगवार में यह वारदात की गई है।

फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव की यह वारदात है। ग्राम पंचायत कटका रमन के पास कुडरी के खेतों में सरदार जी के झाले पर बुधवार देर शाम जमीनी विवाद में गोलीबारी हुई। फायरिंग में सरदार परविंदर सिंह, देवेंद्र सिंह और एक अन्य की मौत हो गई। वहीं, सुरेश सिंह समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। फायरिंग का आरोप सुरेश प्रधान के गुट पर लगाया गया है।

बताया जा रहा है जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। जिले के फरीदपुर से घटनास्थल पर पहुंचने के लिए बदायूं जिले की दातागंज की कटरी से होकर पुलिस मौके पर पहुंची। तीनों शवों को जिला अस्पताल की मोचर्री में भेजा दिया गया है। आंवला सर्किल के थानों की पुलिस के साथ ही बदायूं जिले के दातागंज सर्किल की पुलिस भी मौके पर पहुंची। करीब एक हजार बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। दो दिन पहले ही फरीदपुर के तहसीलदार ने करीब 53 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

बता दें, दो साल पहले भी यहां देशी रायफल से गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। साथ ही घटना में हिस्ट्रीशीटर का नाम भी चर्चा में है।  गैंगवार से कई गांवों में दहशत का माहौल है।  बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से करीब आधा घंटे तक फायरिंग हुई है। गोविंदपुर गांव में फरीदपुर, भमोरा और दातागंज थाने का बार्डर लगता है। यहां गैंगवार को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल लगाया गया है। मौके पर डीआईजी, अखिलेश कुमार चैरसिया, एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुच गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: टीम के लौटते ही पुराने ढर्रे पर लौटीं महिला अस्पताल की सुविधाएं

संबंधित समाचार