लखनऊ : यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों में बनेंगे डबल लॉक स्ट्रांग रूम

Amrit Vichar Network
Published By Sanjay Kumar
On

डीआईओएस ने परीक्षा केन्द्रों पर जरूरी सुविधाओं को लेकर प्रधानाचार्यों को दिये निर्देश

लखनऊ। यूपी बोर्ड के परीक्षा केंद्रों में डबल लॉक स्ट्रांग रूम बनाए जाएंगे। डीआईओएस ने परीक्षा केन्द्रों पर जरूरी सुविधाओं को लेकर प्रधानाचार्यों को दिशानिर्देश देते हुए बताया कि इस बार राजधानी लखनऊ में 126 परीक्षा केन्द्रों पर 10 वीं और 12 वीं के 103725 छात्र व छात्राएं परीक्षा देंगे। यह परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरे और इंटरनेट सुविधा से लैस विद्यालयों में होंगी।

डीआईओएस राकेश कुमार पांडेय ने यूपी बोर्ड के बनाए गए परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं व अन्य जरूरी समाग्री रखने के लिए अलग कमरा (स्ट्रांग रूम) और डबल लॉक वाली दो अलमारी का इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रबंधक व प्रधानाचार्यों को 15 दिन के अंदर सीसीटीवी कैमरे और इंटरनेट सुविधा दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि केन्द्रों में बिजली जाने की स्थिति में इनवर्टर व जनरेटर समेत बच्चों के बैठने, साफ सफाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं।

डीआईओएस राकेश कुमार पाण्डेय ने बताया कि लखनऊ में फिलहाल 126 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। हालांकि अंतिम सूची यूपी बोर्ड से जारी होनी बाकी है। परीक्षा की तैयारियों को लेकर परीक्षा केन्द्रों के प्रभारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये। परीक्षा केन्द्र आईपी एड्रेस बनाएं। इंटरनेट सेवा, रिकॉडिंग आदि की सुविधाएं तय समय में उपलब्ध कराकर इसका ट्रॉयल करें।

केंद्रों पर गतिविधियों की होगी रिकार्डिंग

डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों की निगरानी ऑन लाइन होगी। स्ट्रांग रूम से लेकर परीक्षा कक्ष व अन्य जरूरी स्थानों में सीसी कैमरे लगेंगे। परीक्षा केन्द्रों की सभी गतिविधियों की रिकॉर्डिंग होगी। बोर्ड से लेकर डीएम व डीआईओएस कार्यालय से परीक्षा केन्द्रों पर नजर रखी जाएगी।

103725 छात्र व छात्राएं यूपी बोर्ड परीक्षा देंगे

राजधानी में यूपी बोर्ड 2022-23 सत्र के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 103725 बच्चे परीक्षा देंगे। इसमें 101382 रेगुलर और 2343 बच्चों ने प्राइवेट पंजीकरण कराया हैं। हाईस्कूल में 27154 लड़के व 27384 लड़कियां रेगुलर हैं। हाईस्कूल में 369 प्राइवेट बच्चों में 254 लड़के व 115 लड़कियां हैं। जबकि इंटर में 46844 बच्चे पंजीकृत हुए हैं। इनमें 23665 लड़के और 23179 लड़कियां हैं। प्राइवेट में 1974 पंजीकृत बच्चों में 1014 लड़के और 960 लड़कियां हैं।

ये भी पढ़ें : लखनऊ : केजीएमयू डॉक्टर नहीं लिख सकेंगे बाहर की दवा

संबंधित समाचार