अयोध्या: छुट्टा पशुओं ने ठंड में भी किसानों के छुड़ा दिए पसीने
अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। जिले के बीकापुर क्षेत्र के आस-पास के गांवों में छुट्टा पशु किसानों की फसलों के लिए मुसीबत बन रहे हैं। अपनी फसलों को बचाने के लिए किसानों को ठंड में भी पसीने छूटने लगे हैं। रबी के मौसम में गेहूं, सरसों, मटर व सब्जी की फसल को सुरक्षित रखने के लिए किसान कहीं बाड़ बना कर तो कहीं मचान बना कर रह रहे हैं।
इसके बावजूद भी छुट्टा पशु फसलों को बर्बाद कर दे रहे हैं। क्षेत्र के प्राणपुर निवासी बलराम मिश्रा का कहना है कि फसलों की सुरक्षा के लिए अपनाए गए सारे उपाय नाकाम साबित हो रहे हैं।
अब फसलों की सुरक्षा राम भरोसे है। बरहुपुर निवासी किसान मंसाराम चौरसिया का कहना है कि किसानों की समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं है। पहले नीलगाय, सुअर जैसे जंगली जानवर ही फसल नुकसान करते थे अब तो रात को खेतों में छुट्टा पशुओं का झुंड आता है और खड़ी फसल को पैरों से रौंदकर चले जाते हैं। उनका कहना है कि यह समस्या एक दो दिन नहीं बल्कि कई महीनों से है।
यह भी पढ़ें:-उन्नाव में एक्सप्रेस-वे पर फिर हुआ हादसा, चचेरे भाईयों की मौत
