जंगली सुअरों का बढ़ा आतंक, मंडल में बरेली सबसे आगे

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

वन विभाग ने बरेली जिले में चिन्हित किए 2206 जंगली सुअर

मोनिस खान/बरेली, अमृत विचार। मंडल में इन दिनों जंगली सुअरों का आतंक बढ़ गया है। जंगली सुअर सबसे अधिक नुकसान किसानों को पहुंचा रहे हैं। ये खेतों में फसल तबाह करने के साथ मवेशियों पर हमला कर उनकी जान ले ले रहे हैं। कई बार इंसानों पर भी सुअर हमला कर दे रहे हें। बीते दिनों भमोरा थाना क्षेत्र में इस तरह की कई घटनाएं भी हुई हैं। मंडल में जंगली सुअरों की सबसे अधिक संख्या बरेली और दूसरे नंबर पर शाहजहांपुर में है। वन्य जीव गणना के अनुसार बरेली में लगभग 2206 जंगली सुअर चिन्हित किए गए हैं।

बरेली में 1011 नर, 807 मादा और 388 बच्चे, कुल 2206 जंगली सुअर चिन्हित किये हैं। इसके अलावा बदायूं में 541 नर, 328 मादा, 374 बच्चे, कुल 1243, शाहजहांपुर में 847 नर, 897 मादा, 419 बच्चे, कुल 2163, पीलीभीत सामाजिक वानिकी में 574 नर, 397 मादा, 159 बच्चे, कुल 1130 जंगली सुअर चिन्हित किये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में रात को यह जंगली सुअर किसानों की फसलों को निशाना बनाते हैं। इनका आतंक इस कद्र बढ़ गया है कि किसान अब खेतों की रखवाली करने के लिए भी रात को जाने से कतरा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि वन विभाग इन घटनाओं से अंजान बना हुआ है। प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार ने बताया कि उन्हें अभी इस संबंध में सूचना नहीं मिली है। अगर किसी क्षेत्र में समस्या अधिक है तो वहां टीम भेजकर दिखवाया जायेगा।

जंगली सुअरों के वध का वन विभाग देता है लाइसेंस
वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो जंगली सुअरों का आतंक बढ़ जाने पर इनके वध का नियम है। प्रभागीय वनाधिकारी समीर कुमार ने बताया कि वन विभाग और कृषि विभाग की एक संयुक्त कमेटी इसके लिए बनाई गई है। कृषि विभाग द्वारा जंगली सुअरों की संख्या का सर्वे कराया जाता है। जिला कृषि अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर जंगली सुअरों के वध को लाइसेंस जारी किये जाते हैं। हालांकि हाल ही में किसी को ऐसे लाइसेंस जारी नहीं किये गये हैं, न ही उन्हें किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त हुआ है।

गोभी की फसल को किया जंगली सुअरों ने बर्बाद
भमोरा थाना क्षेत्र में लगातार दो दिन हुई घटनाओं से किसान दहशत में हैं। ग्राम हर्रामपुर निवासी वीरेंद्र मौर्य ने बताया कि सोमवार शाम उनके घर के बाहर बंधा बकरा जंगली सुअरों ने हमला कर मार दिया। जबकि खूंटे से बंधी भैंस को भी सुअरों के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया। वहीं राधे मौर्य ने बताया कि रविवार रात खेत की रखवाली कर रहे थे कि सुअरों के झुंड ने हमला बोल दिया। किसी तरह अपनी जान बचाई लेकिन 20 बीघा में गोभी की खेती जंगली सुअरों ने बर्बाद कर दी।

ये भी पढ़ें- बरेली: कटरी ट्रपल मर्डर केस, कभी रहे जिगरी दोस्त...जमीन की खातिर बन गए दुश्मन

संबंधित समाचार