रामपुर को लगेंगे तरक्की के पंख, मोदी ग्रुप लगवाएगा 250 करोड़ के उद्योग
90 करोड़ से मल्टीप्लैक्स और बनेगा मॉल, मोदी ग्रुप के डा. बीके मोदी, सांसद घनश्याम सिंह लोधी और राज्यमंत्री बलदेव औलख के साथ हुई चर्चा
रामपुर, अमृत विचार। रामपुर को तरक्की के पंख लगेंगे, मोदी ग्रुप के डायरेक्टर डा. बीके मोदी ने 250 से 300 करोड़ रुपये की लागत से कंक्रीट एल्युमिनयम के पैनल बनाने की फैक्ट्री और 90 करोड़ की लागत से सिनेमा और मॉल बनवाए जाने का ऐलान किया है। इससे पहले डा. बीके मोदी, सांसद घनश्याम सिंह लोधी और राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के साथ उद्योग पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें- रामपुर: बीमार होने के कारण कोर्ट नहीं पहुंचे आजम खान, अब 17 जनवरी को सुनवाई
जिले में युवाओं को रोजगार देने के लिए सांसद घनश्याम सिंह लोधी और राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने शुक्रवार को मोदी ग्रुप के डायरेक्टर डा. बीके मोदी के साथ बैठक की और रामपुर में मोदी ग्रुप की ओर से कई फैक्ट्रियां लगाए जाने पर चर्चा की।
सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने कहा कि राजनीति के चलते जिन फैक्ट्रियों को बंद करा दिया गया था उन फैक्ट्रियों को चलवाकर रामपुर में रोजगार के संसाधन जुटाए जाएंगे। केंद्र व राज्य सरकार रामपुर में उद्योगों को लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि रामपुर में मोदी ग्रुप कई फैक्ट्रियां लगाएगा, जिससे रामपुर की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और बेरोजगारों को रोजगार के नए आयाम मिलेंगे।
प्रदेश सरकार में कृषि राज्यमंत्री सरदार बलदेव सिंह औलख ने कहा कि रामपुर के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार प्रयासरत है। रामपुर में मोदी ग्रुप द्वारा शुरू की जा रही फैक्ट्रियों से रामपुर के युवाओं को रोजगार मिलेगा और हम सरकार से हर संभव मदद करवायेंगे। मोदी ग्रुप के डायरेक्टर डा. बीके मोदी ने कहा कि रामपुर को हम छोड़ने वाले नहीं हैं।
हम रामपुर में सांसद व राज्यमंत्री के सहयोग से 250 करोड़ रुपए की लागत से कंक्रीट एल्युमिनयम के पैनल बनाने की फैक्ट्री और 90 करोड़ के रुपए की लागत से सिनेमा हॉल और मॉल का निर्माण कराएंगे। इस मौके पर मोदी ग्रुप की कंट्री हेड प्रीति मल्होत्रा, अपर जिलाधिकारी राजस्व एवं वित्त हेम सिंह, आयुक्त उद्योग मुकेश सिंह, सुमन तोमर आदि मौजूद रहे। इससे पहले मोदी ग्रुप के डायरेक्टर डा. बीके मोदी शुक्रवार की दोपहर 2 बजे हेलीकॉप्टर से रामपुर पहुंचे।
1800 करोड़ का निवेश करने को मिले प्रस्ताव
उपायुक्त उद्योग मुकेश कुमार ने बताया कि मोदी होल्डिंग एंड ग्लोबल थॉट्स लीडर डा. भूपेंद्र कुमार मोदी ने रामपुर में एयरक्रीट कंपनी के सहयोग से यूरोपियन टेक्नोलॉजी बेस्ड मल्टीप्लेक्स मॉल, सिनेमा हॉल और होटल बनाने की इच्छा जाहिर की है।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि 12.50 एकड़ फ्री होल्ड भूमि में लगभग 250 से 300 करोड़ के निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। जिसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लगभग 300 नवयुवक और नव युवतियों को रोजगार मिलने की संभावना है। उपायुक्त उद्योग मुकेश कुमार ने बताया कि रामपुर में अभी तक 67 निवेशकों द्वारा लगभग 1800 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं जिसमें 65 निवेशकों द्वारा एमओयू साइन किया जा चुका है। बताया कि जिन निवेशकों द्वारा एमओयू साइन किया जा चुका है उनको धरातल पर उतारने का शत-प्रतिशत प्रयास किया जाएगा। बताया कि उद्योग विभाग के स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई समस्या किसी भी निवेशक को नहीं आने दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- रामपुर: दो जन्म प्रमाण-पत्र मामले में आजम, तजीन और अब्दुल्ला 20 को कोर्ट में होंगे पेश
