बहराइच: अज्ञात वाहन ने कार में मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, नानपारा, बहराइच। नानपारा-बहराइच मार्ग पर देर रात को कार में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मटेरा थाना क्षेत्र के नानपारा बहराइच मार्ग से कार सवार लोग रात में घर जा रहे थे। पिपरहवा गांव के पास अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार मटेरा थाना क्षेत्र के बैरागी गांव निवासी पवन कुमार की मौत हो गई। जबकि कार सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई।

पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं मृतक युवक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हुई है। तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर ली जायेगी। कार को कब्जे में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: सिर्फ पढ़ाई के लिए यूज करें मोबाइल, मुसीबत में हो तो 1098 पर करें कॉल...

संबंधित समाचार