Lucknow University में सभा के नाम पर संग्राम! छात्र संगठन के दो गुट आपस में भिड़े, जय श्रीराम के नारे से गूंज उठा LU

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) में छात्र संगठन के दो गुटों आपस में भिड़े। रोहित वेमुला (Rohit Vemula) के लिए प्रर्थना सभा का आयोजन करने जा रहे आइसा संगठन के लोगों से भिड़े एबीवीपी संगठन के लोग। एबीवीपी के कार्यकर्ता ने आइसा संगठन के लोगों से समाने लगाए जय श्रीराम के नारे। इस दौरान दोनों गुटों में झड़प भी हुई।  

जानकारी के मुताबिक रोहित वेमुला की पुण्यतिथि मनाने को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठन और एबीवीपी कार्यकर्ता भिड़ गए हैं। इस दौरान छात्रों के दोनों संगठनों के बीच जमकर धक्कामुक्की भी हुई। विश्वविद्यालय में जय श्रीराम के नारे गूंज उठे।

छात्रों ने बीचबचाव करने पहुंचे पुलिसकर्मियों व प्रॉक्टरोरियल बोर्ड के लोगों से भी धक्कामुक्की की। एबीवीपी समर्थक छात्रों का कहना है कि हम लखनऊ विश्वविद्यालय को जेएनयू नहीं बनने देंगे और जय श्रीराम के नारे लगाए। परिसर में रोहित वेमुला की पुण्यतिथि पर आइसा और एनएसयूआई छात्र कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे थे जिसका एबीवीपी के छात्रों ने विरोध किया। एक-दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बता दें कि रोहित वेमुला, हैदराबाद सेंट्रल विश्वविद्यालय के पीएचडी छात्र थे। दलित छात्र 26 वर्षीय रोहित वेमुला ने कथित तौर पर 17 जनवरी 2016 को यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के एक कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। वे यूनिवर्सिटी में आंबेडकर स्टूडेंट्स एसोसिएशन के सदस्य थे। 

यह भी पढ़ें:-Kanpur जेल का कारगार राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने किया निरीक्षण, बंदियों से बोले- कोई भी काम करने से पहले जरूर सोचे

संबंधित समाचार