UP सरकार Nepal Plane Crash में मारे गए लोगों के परिजनों को देगी 5-5 लाख की आर्थिक मदद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार 15 जनवरी को पड़ोसी देश नेपाल के पोखरा हुई विमान दुर्घटना में मारे गए गाजीपुर जिले के चार लोगों को पांच-पांच लाख रूपये की आर्थिक मदद देगी। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी घोषणा में कहा है कि मृतक पार्थिव शरीर को जिले में लेकर आने तक का सारा खर्च उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा वहन किया जाएगा।

इसके साथ ही प्रत्येक मृतक के परिजनों को 5-5 लाख की आर्थिक सहायता धनराशि उपलब्ध कराई जाएगी। बता दें कि  नेपाल के पोखरा में रविवार को हुए विमान हादसे में सवार 72 यात्रियों में से 68 की मौत हो चुकी है। मृतकों में पांच भारतीय भी शामिल थे। चार यात्रियों की तलाश अब भी जारी है।

मंजिल पर पहुंचने से कुछ सेकेंड पहले हुई दुर्घटना
यति एयरलाइंस के 9N-ANC ATR-72 विमान ने काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रविवार सुबह 10:33 बजे उड़ान भरी और उतरने से कुछ मिनट पहले पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

यह भी पढ़ें;-लखनऊ: प्रो. विनय पाठक मामले में सह अभियुक्त अजय मिश्रा को मिली जमानत

संबंधित समाचार