शाहजहांपुर में 1894.74 करोड़ से लगेंगे उद्योग, बरसेंगे रोजगार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। प्रदेश सरकार की ओर से फरवरी में होने वाली ग्लोबल इन्वेटर्स समिट से पहले गुरुवार को जिले में शाहजहांपुर इन्वेस्टर्स मीट में 1894.74 करोड़ रुपये के निवेश के लिए 77 उद्यमियों ने प्रस्ताव दिए। ज्यादातर उद्यमियों ने फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगाने में अधिक रुचि दिखाई। डीएम उमेश प्रताप सिंह ने उद्यमियों को जिले में औद्योगिक विकास के लिए बेहतर माहौल, सभी अनापत्तियां और सुरक्षा प्रदान करने का भरोसा दिया।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बेजुबानों को दिया जहर, 30 कबूतरों की मौत, आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज

गुरुवार को विकास भवन सभागार में हुई इन्वेस्टर मीट में उद्यमियों ने अपने अनुभव साझा किए। होटल ग्रान्ड आर्क के स्वामी सुरेश सिंघल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में होटल की स्थापना हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किये थे, जिसके उपरान्त सभी कार्य अत्यंत शीघ्रता से पूर्ण हुए एवं आवश्यक अनुमतियां भी शीघ्रता के साथ मिलने से स्थापना में अत्यंत आसानी हुई।

आईटी इंडस्ट्री के शिवम गोयल ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए उद्यमियों के इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से निवेश हेतु प्रेरित किया। इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से अल्ट्रा टेक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट में 800 करोड़ का निवेश, वाईटीटी इंडस्ट्रीज प्रालि में 190 करोड़ का निवेश सहित कुल 77 उद्यमियों द्वारा 1894.74 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित किया गया, जिससे जनपद में 8610 लोगों से अधिक को रोजगार मिल सकेगा।

सुरक्षित वातावरण के साथ विकास में सहयोग को योगदान दें उद्यमी 
डीएम उमेश प्रताप सिंह ने बताया कि फरवरी 2023 में लखनऊ में इन्वेस्टर समिट है। इसको लेकर शाहजहांपुर में अधिक से अधिक उद्यमी निवेश का प्रस्ताव दें। इससे रोजगार सृजन की संभावनाएं बढ़ेंगी। उन्होंने जिले के सभी औद्योगिक संगठनों, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती कार्यक्रम में आए सभी उद्यमियों से अधिक से अधिक निवेश का आवाहन किया। कहा कि उनके निवेश से जिले और प्रदेश का विकास होगा। उद्योग लगेंगे रोजगार बढ़ेंगे। लोगों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। औद्योगिक क्षेत्र के लिए शाहजहांपुर भौगोलिक एवं अन्य दृष्टिकोण से सबसे अनुकूल है। उन्होंने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि वह अपना उद्योग स्थापित करें।

सुरक्षित जिला, बेखौफ होकर स्थापित करें उद्यम 
एसपी एस. आनंद ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था है। उद्यमी बेखौफ होकर उद्यम स्थापित करें। उन्हें किसी भी प्रकार की असुरक्षा का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने उद्यमियों से कहा कि जिले में अपराध को कदम रखने का कभी अवसर नहीं मिला। इसलिए शाहजहांपुर में निवेश एवं उद्योगों को शाहजहांपुर निवेश और उद्योगों के विकास के लिए आदर्श है। सस्ता श्रम, सस्ती जमीन एवं बेहतर कानून व्यवस्था उद्यमियों को निरंतर निवेश के लिए आकर्षित कर रहा है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: युवक के हाथ पैर काटे गए... मौत से पहले का वीडियो वायरल

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

IND VS SA: लखनऊ में खराब मौसम ने बिगाड़ा खेल, सीरीज जीतने के लिए उतरेगा भारत, सूर्यकुमार के प्रदर्शन पर टिकीं सभी की निगाहें
लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
4 देशों के 40 विदेशी शिक्षक शैक्षिक भ्रमण के लिये पहुंचे काशी, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में की भारतीय विरासत की अभिभूत
बिस्मिल बलिदान दिवस विशेष: गोरखपुर के घंटाघर पर बन रहा विरासत गलियारा, अमर क्रांतिकारी को मिलेगी स्थायी श्रद्धांजलि
Flight Advisory: घने कोहरे से उत्तर, पूर्वी भारत में उड़ानें प्रभावित... एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी