शाहजहांपुर: बेजुबानों को दिया जहर, 30 कबूतरों की मौत, आरोपी पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर में मकान की छत पर कबूतर धूप ले रहे थे। आरोप है कि पड़ोसी ने जहर मिलाकर दाना कबूतरों के आगे डाल दिए। कबूतरों ने दाना खा लिया तो 30 कबूतर मर गए।  

सदर बाजार के मोहल्ला एमनजई जलालनगर निवासी वारिस अली ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि उसके पडोस में एक महिला रहती है। दोनों की छत एक-दूसरे से मिली है। पड़ोसी की बिल्ली दो माह पूर्व कहीं चली गई थी। पड़ोसी ने उससे कहा कि तुमने हमारी बिल्ली मार डाली है। उसने पड़ोसी से कहा कि वह पशु प्रेमी है और बिल्ली को क्यों मार देंगे। इस पर महिला

उत्तेजित हो गई और अनाप-शनाप बोलने लगी। उसकी पालतू बिल्ली घर पर वापस आ गई। लेकिन वह रंजिश मानने लगी। मंगलवार की दोपहर पालतू  कबूतर मकान की छत पर धूप ले रहे थे। आरोप है कि पड़ोसी महिला ने जहर मिलाकर दाने कबूतरों के आगे डाल दिए। कबूतरों ने दानों को चुन लिया। एक-एक करके कबूतर मरने लगे। उन्होंने बताया कि उसके करीब 30 कबूतरों की जहर मिला दाना खाने से मौत हो गई। 

इस मामले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कबूतरों का पोस्टमार्टम करा कर बिसरा सुरक्षित कर लिया। वहीं आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: युवक के हाथ पैर काटे गए... मौत से पहले का वीडियो वायरल

संबंधित समाचार