Leopard In Kanpur : शहर में फिर दिखा तेंदुआ, पनकी पुलिस ने वीडियो वायरल कर अलर्ट किया जारी

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

Leopard In Kanpur कानपुर में एक बार फिर तेंदुआ दिखा।

Leopard In Kanpur कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के पनकी नहर के पास पुलिस को गश्त के दौरान तेंदुआ दिखा। इस दौरान पुलिस ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर अलर्ट जारी किया।

कानपुर, अमृत विचार। Leopard In Kanpur शहर में एक बार तेंदुआ देखा गया। पनकी थाने की पुलिस ने गश्त के दौरान तेंदुआ को देख वीडियो बनाने के साथ अलर्ट जारी किया। 

एसीपी पनकी निशंक शर्मा ने बताया कि पनकी थाने की पुलिस शनिवार देर रात गश्त कर रही थी। इसी दौरान पनकी नहर के पास तेंदुआ को देख पुलिस ने वीडियो बनाया। वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर अलर्ट किया। शहर में इससे पहले कई बार अर्मापुर की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कैंपस, अर्मापुर से लेकर पनकी नहर किनारे, राष्ट्रीय शर्करा संस्थान (आईआईटी) और एनएसआई के जंगलों में देखा गया है।

वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से लेकर अर्मापुर-पनकी नहर किनारे, आईआईटी, एनएसआई समेत अन्य जगहों पर कई बार पिंजरा लगाया। लेकिन तेंदुआ वन विभाग के पिंजरे में नहीं फंसा। 

 

संबंधित समाचार