Video: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पर बोले स्वामी प्रसाद - ऐसे पाखंडियों ने किया देश का बंटाधार

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। देश भर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को लेकर बहसबाजी चल रही है। ऐसे में इस मामले में अब समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी एंट्री ले ली है। उन्होंने अमृत विचार से बातचीत में कहा कि धीरेन्द्र शास्त्री जैसे पाखंडियों ने ही इस देश का बंटाधार किया है। ऐसे पाखंडियों की जगह जेल है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि इस मामले में वो फौरन कार्रवाई करे। स्वामी प्रसाद ने कहा कि हमारे देश के विद्वानों ने पाखंडियों को देश से ख़त्म करने का प्रयास पहले भी किया है। अब दोबारा ऐसा ही प्रयास करने की आवश्यकता है। 

गौरतलब है कि आज रामचरित मानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मानस की चौपाइयों का जिक्र करते हुए इसपर बैन लगाने की बात कही है। उनका कहना है कि मानस दकियानूसी बातों को बढ़ावा देती है और इसमें जाति विशेष और महिलाओं को लेकर गलत लिखा हुआ है। इसको लेकर हर तरफ से बयानबाजी शुरू हो गयी है।    

ये भी पढ़ें - Breaking News: स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को बताया दकियानूसी, बोले- लगना चाहिए Bain

संबंधित समाचार