बम की धमकी के बाद चंडीगढ़ जिला अदालत परिसर में शुरू तलाशी अभियान
चंडीगढ़। पुलिस ने चंडीगढ़ के सेक्टर 43 में स्थित कोर्ट को बम की धमकी मिलने के बाद मंगलवार को कोर्ट परिसर को खाली कराया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "हमें कंट्रोल रूम से कोर्ट परिसर में बम होने की सूचना मिली थी जिसके बाद बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया।" मौके पर डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है।
चंडीगढ़ जिला अदालत परिसर में बम होने की सूचना देने वाला एक फोन आने के बाद पुलिस ने मंगलवार को दोपहर में वहां तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। चंडीगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि वहां बम (अदालत परिसर के अंदर) हो सकता है। इसके बाद व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया ।’’ सेक्टर-43 स्थित परिसर को खाली करा लिया गया है। इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें - खेमका ने खट्टर से ‘भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म’ करने के लिए की सतर्कता विभाग में तैनाती की मांग
