मथुरा: गोविंद नगर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश, दो शातिरों से 10 बाइकें कीं बरामद
मथुरा, अमृत विचार। थाना गोविंद नगर पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 बाइक बरामद की हैं। पुलिस अब इन बाइक स्वामियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें- मथुरा : श्रीकृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह अमीन सर्वे मामले पर 10 फरवरी को होगी सुनवाई
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद में बाइक चोरी रोकने के लिए अधीनस्थों को निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना गोविंद नगर प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी को बुधवार को सूचना मिली कि बाइकचोरी करने वाले दो आरोपी क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। वह किसी की बाइक चोरी करने की फिराक में घूम रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल बिरला मंदिर चौकी प्रभारी नीरज सिंह भाटी व डींगगेट चौकी प्रभारी चमन कुमार शर्मा को आरोपियों की तलाश के निर्देश दिए। साथ ही स्वयं भी शातिरों की खोजबीन में जुट गए।
शातिरों की तलाश में टीम चेकिंग कर रही थी तभी गोकुरननाथ तिराहे पर सुबह 05.50 बजे एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रोका तो युवकों ने बाइक भगा दी। पुलिस ने पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शिवम खण्डेलवाल पुत्र राजेश खण्डेलवाल निवासी चोबियापाडा भरतपुर गेट थाना कोतवाली, गब्बर सिंह पुत्र चरन सिंह निवासी पानीगांव थाना जमुनापार बताया। उनसे जब गाड़ी बाइक संख्या यूपी 86जे 7016 के कागजात मांगे तो वह बंगले झांकने लगे। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू कर दी। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नौ बाइक और बरामद की हैं।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों शातिर किस्म के बाइक चोर है। दोनों के खिलाफ सदर एवं थाना गोविंद नगर में बाइक चोरी के मुकदमें दर्ज हैं। पांच बाइकों के मालिकों का पता चल गया है जबकि अन्य की जानकारी की जा रही है। आरोपियों से कुछ सुराग मिले हैं जल्द ही अन्य बाइक चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- मथुरा : डकैती एवं हत्या के मामले के चार दोषियों को आजीवन कारावास की सजा
