फतेहपुर : नशेड़ी बाप ने फावड़े से काटकर अपने ही बच्चे के कर दिये कई टुकड़े

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

विरोध में पत्नी ने पति पर किया हमला

अमृत विचार,फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सुहाईबाग गाँव मे नशेड़ी पिता ने तीन वर्षीय बेटे की फावड़े से काटकर हत्या कर दी। खेत मे ले जाकर मासूम के फावड़े से काटकर तीन टुकड़े कर दिये। जानकारी मिलते ही परिजन मौके पहुंच गए इस दौरान नशेड़ी चंद्र किशोर पर उसकी ही पत्नी ने हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया ।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई । आरोपी पिता चंद किशोर को गिरफ्तार कर लिया और घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। क्षेत्राधिकारी सदर वीर सिंह का कहना है कि पिता नशेड़ी है और अर्ध विक्षिप्त भी बताया जा रहा है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है घटना देर रात हुई है।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : 1117 सौ करोड़ का एमओयू हुआ साइन, सरयू नदी पर चलेगा क्रूज

संबंधित समाचार