बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर को आचार्य की सलाह- विद्या को व्यापार न बनाएं, जीवन हो जायेगा कष्टकारी 

बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर को आचार्य की सलाह- विद्या को व्यापार न बनाएं, जीवन हो जायेगा कष्टकारी 

वाराणसी, अमृत विचार। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कारों को लेकर देश भर में बहस जारी है। उनके चाहने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इस सबके बीच काशी विद्वत कर्मकांड परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य अशोक द्विवेदी ने धीरेन्द्र शास्त्री को सलाह दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि तांत्रिक सिद्धियां आपके पास हैं लेकिन उसका व्यापारीकरण उचित नहीं है। अगर यह सिद्धियां चली गईं तो जीवन कष्टकारी हो जाएगा। इसलिए भारतीय तंत्र शास्त्र से प्राप्त विद्या को व्यापार न बनाएं।     

उन्होंने बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर को नसीहत दी है कि आचार्य धीरेंद्र अपनी रामकथा पर ध्यान रखें और निजी संबंधों व निजी लोगों का ही कल्याण करें। वह जो दरबार लगाकर अपनी विद्या के जरिए आम जनता को चमत्कृत करते हैं, यह ठीक नहीं है। रामकथा कहें लेकिन इसे इवेंट बनाकर पेश न करें।

ये भी पढ़ें -Ramcharitmanas Controversy: स्वामी प्रसाद पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री, कहा- अखिलेश मांगें माफी