चारबाग रेलवे स्टेशन : पार्किंग में बाइक खड़ी करने पर देने होंगे पांच रूपये, दो घंटे के लिए होगी सुविधा

चारबाग रेलवे स्टेशन : पार्किंग में बाइक खड़ी करने पर देने होंगे पांच रूपये, दो घंटे के लिए होगी सुविधा

अमृत विचार,लखनऊ। एयरपोर्ट की तर्ज पर चारबाग रेलवे स्टेशन पर इंटीग्रेटेड पार्किंग व्यवस्था शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि निजी वाहनों की पार्किंग शुरुआती 10 मिनट तक मुफ्त रहेगी। जबकि कामर्शियल वाहनों के लिए मुफ्त नहीं होगी।

इसके बाद शुरुआती 2 घंटे के लिए बाइक और साइकिल के लिए पांच रूपये देने होंगे जबकि कार के लिए 20 रूपये तय किए गए हैं। उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंध रेखा शर्मा ने बताया है कि इंटीग्रेटेड पार्किंग की शुरुआत अगले महीने के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगी।

चारबाग आरक्षण केंद्र के सामने स्थित मुख्य एंट्री और एग्जिट गेट पर यह पार्किंग स्थित होगी। जहां वाहनों के एंट्री के लिए कंप्यूटराइज स्लिप मिलेगी। इस कंप्यूटराइज स्लिप पर वाहन का नंबर साथ ही आने का समय भी दर्ज होगा । यहां पर पार्किंग मित्र तैनात रहेंगे । पूरे पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़ें :  बसंत पंचमी : केजीएमयू में हर्षोल्लास के साथ चिकित्सकों ने किया मां सरस्वती का पूजन