अयोध्या: वसंत पंचमी पर मंदिरों में भगवान को अर्पित किये अबीर गुलाल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। वसंत पंचमी की  अयोध्या के मठ-मंदिरों में धूम रही। मंदिरों में विशेष भोग आरती के साथ गर्भगृह में विराजमान भगवान को अबीर-गुलाल अर्पित हुआ। साथ ही बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरयू में डुबकी लगाई और दर्शन पूजन किया। 

कनक भवन, नागेश्वरनाथ, राम वल्लभा कुंज, मणिराम दास छावनी जानकी महल, राम हर्षण कुंज, विभूति भवन, दशरथ महल में धार्मिक अनुष्ठान हुए। हनुमानगढ़ी पर सुबह आरती पूजन कर बजरंगबली को अबीर गुलाल लगाया गया। धार्मिक मान्यता है कि वसंत पंचमी पर भगवान और भक्त के बीच होली उत्सव मनाए जाने की परंपरा शुरू हो जाती है जो फागुन शुक्ल पूर्णिमा तक उत्सव के रूप में जारी रहती है।

राजगोपाल संस्कृत महाविद्यालय, त्रिदंडदेव संस्कृत विद्यालय, तोताद्री मठ, अशर्फी भवन, मणिराम दास छावनी संस्कृत पाठशाला जानकी घाट व कारसेवक पुरम के श्री राम वेद विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के साथ वसंत पंचमी को लेकर मां सरस्वती का भी विशेष पूजन अर्चन का आयोजन किया गया।

संबंधित समाचार