Uttarakhand : जोशीमठ में आपदा प्रभावितों ने निकाली तिरंगा रैली, ठोस पुनर्वास के लिए कदम उठाने की अपील 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

जोशीमठ, अमृत विचार। जोशीमठ में आपदा प्रभावितों ने तिरंगा रैली निकाल ठोस पुनर्वास के लिए कदम उठाने की अपील की। प्रभावित लोगों ने हाथ में राष्ट्रीय ध्वज लेकर मुख्य बाजार में रैली निकाली और भारत माता की जय और संविधान की जय नारों के साथ सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। लोगों ने एनटीपीसी मुर्दाबाद, एनटीपीसी गो बैक के नारों के साथ जोरदार प्रदर्शन् किया।

प्रभावितों ने कहा कि माह भर बीत जाने के बावजूद अभी तक लोगों को अस्थाई राहत केंद्रों में रखा गया है, कोई भी सर्वमान्य निर्णय सरकार के द्वारा नहीं लिया जा सका है। सरकार लगातार प्रभावितों को गुमराह कर रही है। वहीं इस मौके पर जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति के नेताओं ने सभा कर अपनी बात रखी, व्यापार संघ जोशीमठ के अध्यक्ष नैन सिंह भंडारी ने कहा कि लगातार सरकार से मांग कर रहे हैं प्रभावित परिवारों को शीघ्र स्थाई रूप से  पुनर्वास किया जाए वहीं सरकार लगातार इस मुद्दे को उलझा रही है।

उन्होंने कहा कि जोशीमठ में लगातार मकान दरक रहे हैं और सरकार प्रभावितों की आवाज को दबाना चाहती हैं। वहीं पीड़ित रोहित परमार ने कहा कि हम लगातार संघर्ष कर रहे हैं ,हमारी लड़ाई सरकार की नीतियों और क्रियान्वयन करने वाले नेताओं और अधिकारियों से है। कहा कि अस्थाई आपदा सेंटर में एक कमरे में एक परिवार कितने दिन तक रह सकता है शीघ्र सरकार को पुनर्वास की कार्यवाही मजबूती से करनी चाहिए। इस मौके पर संयोजक अतुल सती,लक्ष्मण सिंह,विवेक, धीरेंद्र सिंह,रवि,लक्ष्मी,राजेंद्र,सुंदर सिंह समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार