Breaking News: विवादों में चौतरफा घिरे स्वामी प्रसाद पहुंचे सपा कार्यालय, अखिलेश कर सकते हैं बड़ी कार्रवाई

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। अब से कुछ देर पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य समाजवादी पार्टी के कार्यालय पहुंचे हैं। सूत्रों के अनुसार स्वामी प्रसाद इस मुलाकात में अखिलेश यादव से अपने द्वारा रामचरित मानस को लेकर दिए गए विवादित बयान पर अपना पक्ष रख सकते हैं। सूत्रों के अनुसार स्वामी प्रसाद के बयान से अखिलेश यादव सहमत नहीं हैं और इसको लेकर उनपर कार्रवाई की जा सकती है। बताते चलें कि रामचरित मानस पर विवादित बयान मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। साथ ही उनके इस बयान पर हिन्दू संगठनों ने पूरे देश में जबरदस्त विरोध दर्ज कराया है।   

ये भी पढ़ें - Video: सीएम योगी के सामने मंच पर भिड़े BJP नेता, कुर्सी पर बैठने के लिए मंत्री दानिश से मोहसिन रजा ने की अभद्रता

संबंधित समाचार