रामपुर : स्टेट हॉकी टूर्नामेंट रविवार से, यंगमैन ग्राउंड पर पीलीभीत और कन्नौज की टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच
दूसरे मैच में प्रिंस क्लब शाहजहांपुर और डीएचए बरेली की भिड़ेंगी टीमें, यंगमैन ग्रांउड पर स्टेट हॉकी टूर्नामेंट रविवार से शुरू
यंगमैन हॉकी क्लब मैदान में बैठक करते पदाधिकारी
रामपुर, अमृत विचार। स्व.मशकूर अली खां मेमोरियल द्वितीय स्टेट हॉकी टूर्नामेंट 29 जनवरी को यंगमैन हॉकी क्लब मैदान पर खेला जाएगा। हॉकी टूर्नामेंट में प्रदेश की 18 टीमें प्रतिभाग करेंगी। टूर्नामेंट के आर्गनाइजिंग सेक्रेट्री आसिम खां ने बताया कि टूर्नामेंट का आगाज मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना करेंगे। पहला मैच दोपहर 1 बजे पीलीभीत और कन्नौज की टीमों के बीच खेला जाएगा।
स्वार रोड स्थित यंगमैन मैदान पर शनिवार की दोपहर हुई पदाधिकारियों की बैठक में टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। टूर्नामेंट के आर्गनाईजिंग सेक्रेट्री आसिम खां ने कहा कि टूर्नामेंट में स्थानीय टीमों समेत 18 टीमें प्रतिभाग करेंगी। कहा कि रविवार को टूर्नामेंट का उद्घाटन शहर विधायक आकाश सक्सेना करेंगे।
पहला मैच दोपहर 1 बजे पीलीभीत और कन्नौज की टीमों के बीच खेला जाएगा। जबकि, दूसरा मैच अपराह्न 3 बजे प्रिंस क्लब शाहजहांपुर और डीएचए बरेली की टीमों के बीच होगा। बैठक में टूर्नामेंट ऑर्गनाइजिंग सचिव आसिम खां, मुईन पठान, बाकर खां, फहीम खां, इश्शु मियां, आदिल मियां, आरिफ खां, रिजवान मियां आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : रामपुर: प्रधान पति ने शिक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर लाठी-डंडों से पीटा
