मुरादाबाद : हेलो! जिलाधिकारी बोल रहा हूं, क्या आप कार्यवाही से संतुष्ट हैं?
शनिवार को समाधान दिवस पर अचानक से जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं एसएसपी हेमराज मीना थाने पहुंचे
पाकबड़ा (मुरादाबाद),अमृत विचार। शनिवार को समाधान दिवस पर पाकबड़ा थाना पहुंचे जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने फोन पर वादी से पूछा कि कार्यवाही से आप संतुष्ट हैं कि नहीं। इसको लेकर फरियादियों के मन में बहुत खुशी हुई। फरियादियों से कार्यवाही के बारे में फोन कर अधिकारी पूछ रहे हैं। समाधान दिवस में दो प्रार्थना पत्र आए दोनों का ही निस्तारण कर दिया गया।
इस साल के जनवरी के आखिरी शनिवार को समाधान दिवस पर अचानक से जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह एवं एसएसपी हेमराज मीना थाने पहुंचे। उनके आते ही लेखपाल और पुलिस अधिकारी और कर्मी सतर्क हो गए। अधिकारियों ने आई शिकायतों के बारे में पूछा तो पता चला कि दो लोगों ने प्रार्थना पत्र दिए हैं। वह घर जा चुके हैं।
जिलाधिकारी ने फोन कर करीमपुर जब्ती निवासी सौरभ कुमार शर्मा से पूछा कि हेलो जिलाधिकारी बोल रहा हूं, जो आपने गांव के ही कुछ लोगों द्वारा चकरोड पर कब्जा कर लेने की शिकायत की थी उसमें कार्रवाई हुई कि नहीं। आप निस्तारण से संतुष्ट हैं। वादी ने निस्तारण से संतुष्ट होने का जवाब दिया। दूसरी शिकायत नगला नीडर निवासी द्वारका प्रसाद ने गांव में ही टंकी बनने की जगह की पैमाइश को लेकर की थी। उनको भी फोन कर जिलाधिकारी ने निस्तारण की जानकारी ली। इस पर फरियादी ने मामला निस्तारित होने की जानकारी दी। इस पर अधिकारी भी संतुष्ट हुए।
अधिकारियों ने देखे थाने के अभिलेख
जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में शिकायत सुनने के बाद थाने के अभिलेखों की भी जांच की। उसके उचित रखरखाव के लिए कहा। जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व सबंधी शिकायतों के निस्तारण में पुलिस का सहयोग अवश्य लें। पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ शिकायतों का निदान करने की जरूरत होती है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आपसी विवाद के प्रकरणों में दोनों पक्षों को सुनने के बाद ही एसएचओ, नायब तहसीलदार, लेखपाल आदि मौके पर पहुंचकर सत्यता के आधार पर शिकायत का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। प्रयास करें कि थाना दिवस के दिन ही शिकायत का निस्तारण हो जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मारपीट के लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करना सुनिश्चित करें। छोटी शिकायत को भी हल्के में न लें। प्राथमिकता देते हुए त्वरित व समयबद्ध निस्तारण करें।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : 'भाजपा प्रत्याशी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त के पक्ष में कराएं रिकॉर्ड मतदान'
