स्मार्ट कार्ड टॉप-अप सुविधा के लिए डीएमआरसी ने एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ की साझेदारी
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने यात्रियों को एक और स्मार्ट कार्ड टॉप-अप सुविधा देने के लिए एयरटेल पेमेंट बैंक के साथ साझेदारी की है। डीएमआरसी ने बयान में कहा कि यह पहल डिजिटल लेनदेन सेवाओं को हर भारतीय तक पहुंचाने के लिए सरकार की डिजिटल इंडिया पहल पर केंद्रित है। दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड की टॉप-अप सुविधा अब एयरटेल पेमेंट बैंक के जरिये मिलेगी। बयान में कहा गया है कि इस नयी सुविधा से यात्री अपने स्मार्ट कार्ड को अपने मोबाइल फोन के जरिये रिचार्ज कर सकेंगे।
ये भी पढे़ं- ‘भारत जोड़ो यात्रा’: 2024 के लिए अब भी कठिन है कांग्रेस की डगर
