अयोध्या : पिकप की टक्कर से बाइक सवार गंभीर, रेफर  

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,अयोध्या। कैंट थाना क्षेत्र में रविवार को दोपहर बाद एक बाइक सवार युवक पिकप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।

थाना क्षेत्र के रेतिया का रहने वाला 23 वर्षीय अतुल निषाद पुत्र बजरंगी दोपहर बाद कहीं जाने के लिए अपने घर से बाइक लेकर निकला था।  वह जैसे ही मुरावन टोला-जमथरा रोड पर पहुंचा कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसे क्षेत्र के ही अमन ने 5.15 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया। घायल की हालत गंभीर देख इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसको दर्शननगर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पुलिस ने दुर्घटना करने वाले वाहन को कब्जे में लिया है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : 70 हजार रुपए महीने पर सरकार देगी नौकरी, बिना परीक्षा होगा चयन

संबंधित समाचार