लखनऊ में जज को मिला धमकी भरा पत्र, मुकदमे को लेकर आपत्तिजनक भाषा का किया इस्तेमाल  

लखनऊ में जज को मिला धमकी भरा पत्र, मुकदमे को लेकर आपत्तिजनक भाषा का किया इस्तेमाल  

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ में एक जज को धमकी भरा पत्र मिला है, जिसे स्पीड पोस्ट के जरिये भेजा गया है। ये पत्र अपर सिविल जज (सीनियर डिवीजन) स्वतंत्र सिंह रावत को भेजा गया है। 25 जनवरी को पत्र मिलने पर उन्होंने वजीरगंज थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

वजीरगंज थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक अपर सिविल जज स्वतंत्र सिंह रावत का न्यायालय कोर्ट नंबर-44 है। 25 जनवरी 2023 को हिमांशु सिन्हा उर्फ सुमित कुमार पुत्र अनिल सिन्हा, 76 माल एवेन्यू थाना हजरतगंज नाम से धमकी भरा पत्र न्यायालय को प्राप्त हुआ है।

पत्र में अत्यन्त आपत्तिजनक है एवं धमकी भी दी गयी है। यह धमकी भरा पत्र मूलवाद सं0-3400541 / 2011 बीना सिन्हा बनाम शाहिदा परवीन के संबंध में है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस पत्र लिखे नाम व पता हिमांशु कुमार सिन्हा उर्फ सुमित कुमार, 76 माल एवेन्यू, हजरतगंज के विषय में जानकारी जुटा रही है। इसके लिए डाकघर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
 
ये भी पढ़ें -शिया कॉलेज प्रशासन ने शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद पर लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला