
संभल: पत्नी के उत्पीड़न से परेशान पति ने खाया जहरीला पदार्थ
संभल, अमृत विचार। शहर कोतवाली इलाके के मोहल्ला महमूद खां सराय में पत्नी के उत्पीड़न से परेशान पति ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल लाया गया। जहां से हायर सेंटर रेफर किया गया है।
सोमवार को देर रात महमूद खां सराय निवासी रिजवान ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। पत्नी ने हालत बिगड़ती देखी तो शोर मचाया। आस-पड़ोस के लोग इकठ्ठा हो गए। इसके बाद पत्नी व पड़ोसी रिजवान को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। रिजवान की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
रिजवान ने कहा कि उसकी पत्नी पिछले काफी समय से लगातार उसका उत्पीड़न कर रही थी इसी से परेशान होकर उसने जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। वहीं पत्नी तबस्सुम ने कहा कि पति ने दूसरी शादी कर ली है। मैंने अपना बचाव किया तो उन्होंने यह सब कर लिया है। मेरा क्या गुनाह है।
ये भी पढ़ें- संभल: एमएलसी चुनाव में बारिश का दिखा असर, 50.13 प्रतिशत मतदान
Related Posts
Post Comment
Advertisement
ताजा समाचार

Comment List