राजीव गांधी पार्क को नहीं बनने देंगे टैक्सी स्टैंड :जिलाध्यक्ष
कांग्रेसियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, तिकोनिया पार्क को खाली कराने की मांग
सुल्तानपुर, अमृत विचार। अवैध टैक्सी स्टैंड बनते जा रहे राजीव गांधी पार्क को लेकर कांग्रेसी नाराज है। मंगलवार को जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को संबोधित ज्ञापन दिया। पार्क को अविलंब खाली न कराए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने बताया कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पार्क (तिकोनिया पार्क) में बीते कई दिनों से अवैध टैक्सी स्टैंड चलाया जा रहा है। कहा कि 18 मई 1991 को जनसभा में जाते समय राजीव जी की गाड़ी पलट जाने से उन्हें हल्की चोट भी इसी स्थान पर आई थी। कांग्रेस के लोगों ने संघर्ष करके यहां पर राजीव गांधी की प्रतिमा लगवाई। तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम केसरी भी उस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम से जिले में प्रसिद्ध तिकोनिया पार्क में बीते कई दिनों से अवैध टैक्सी स्टैंड चलाए जा रहा है। अगर जिला प्रशासन की ओर से अवैध टैक्सी स्टैंड को बंद नहीं किया जाता तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। यहां दर्जनों नेता साथ रहे।
ये भी पढ़ें - सुल्तानपुर: नहर में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका
