मथुरा: कॉरिडोरका विरोध 24वें दिन भी जारी, आंदोलनकारी अब पहुंच रहे महंतों के द्वार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मथुरा, अमृत विचार। श्री बांके बिहारी मंदिर के प्रस्तावित कॉरिडोर का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आंदोलनकारी नित नये नये तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। शुक्रवार को 24 वें दिन आंदोलनकारी महंत फूलडोल दास बाबा के द्वार पर पहुंचे और उनसे आंदोलन के लिए समर्थन एवं आशीर्वाद मांगा। 

यह भी पढ़ें- मथुरा: पुलिस पर हमला करने वाला मुठभेड़ में घायल, जानिए पूरा मामला

आंदोलनकारियों का नेतृत्व  कर रहे अमित गौतम ने बताया कि बांके बिहारी कॉरिडोर के नाम पर कुंजगलियों एवं प्राचीनता को खत्म करने की जानकारी महंत फूलडोल दास महाराज को दी। उन्होंने अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि कॉरिडोर के माध्यम से वृंदावन की प्राचीनता को नष्ट नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा की यदि जगह का अभाव है तो व्यवस्था दुरुस्त की जाएं। जिससे वृन्दावन की प्राचीनता बनी रहे।

इसके साथ ही श्रीजुगल किशोर मंदिर महंत हरिदास जी महाराज जी ने भी अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि वृंदावन की महिमा एवं इतिहास कुंज गलियों से है। श्री कृष्ण ने तरह तरह की लीलाएं इन कुंजगलियों में की थी जो कि विश्वभर में प्रसिद्ध हैं। जब यहीं नहीं रहेगा तो देश विदेश से आने वाले दर्शनार्थियों को कैसे बताया जाएगा कि यहां भगवान ने लीलाएं की थीं। 

इस दौरान परमेश्वर दास बाबा, भगवान दास बाबा, वृन्दावन दासी,  सुमित मिश्र, अमित गौतम, गोविंद, गोपाल, पुरुषोत्तम शर्मा, सोहन लाल मिश्र, मुकेश शर्मा, जितेंद्र गौतम, राहुल शर्मा, रुकमणी रमण गोस्वामी, राजेश शर्मा, गोविंद शर्मा, मोनू शर्मा, राजकुमार गोस्वामी, नूतन पुरोहित, हरिओम पंडित, नीरज, बबलू, मनमोहन गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मथुरा : पुलिस पर हमला करने वाला दूसरा अभियुक्त भी मुठभेड़ में घायल, साथी फरार

संबंधित समाचार