मथुरा: पुलिस पर हमला करने वाला मुठभेड़ में घायल, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मथुरा, अमृत विचार। मगोर्रा थाना क्षेत्र के गांव बंदपुरा में बुधवार की रात छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ने पर उसके साथियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया। दबंगों ने पथराव करते हुए पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़कर पीटा। इसके साथ ही एक्शन पंप गन भी छीन ली। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई तो उनमें अफरा तफरी मच गई।

एसएसपी शैलेश पांडेय ने गांव में पुलिस बल तैनात करते हुए पुलिस पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी के लिए छह टीमों का गठन किया। एसएसपी के निर्देश मिलने के बाद पुलिस ने गुरुवार को मुठभेड़ में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक्शन पंप गन बरामद कर ली है। जबकि उसका साथी अभियुक्त सतेन्द्र पुत्र श्याम मौके से फरार हो गया।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार को मगोर्रा थाने में सोनगांव गांव की महिला ने गांव बंदपुरा के दबंगों द्वारा छेड़छाड़ की शिकायत की थी। महिला की शिकायत पर उप निरीक्षक उदयवीर सिंह, संतोष कुमार और हेड कांस्टेबल ब्रजेश कुमार जांच के लिए गांव में पहुंचे। पुलिस ने छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पकड़ लिया, लेकिन तभी उसके साथी मौके पर पहुंच गए और पुलिस पर पथराव कर दिया युवक को छुड़ा लिया। 

आरोपियों ने लाठी डंडों से पुलिसकर्मियों पीटते हुए एक्शन पंप गन छीन ली। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह गांव से भागकर अपनी जान बचाई और अधिकारियों को सूचना दी। एसएसपी के निर्देश पर  पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरु कर दिया। 

इसी का नतीजा है कि पुलिस मजामत के कुछ घंटो बाद ही मगोर्रा, शेरगढ़ पुलिस एवं स्वाट टीम ने बडपुरा नहर पर मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर हमला करने वाले श्याम पुत्र बिजेन्दर निवासी बन्डपुरा को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा कारतूस तथा पुलिस कर्मी से छीनी गई एक्शन पंप गन बरामद की है। जबकि उसके भागे साथी सतेन्द्र पुत्र श्याम की तलाश में दबिश दी जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- मथुरा: ब्रजभूमि में मिले स्नेह को भुला नहीं सकता- जिला जज

संबंधित समाचार