
बरेली: 21 फरवरी से शुरू होंगी स्नातक और परास्नातक की सुधार परीक्षाएं
विश्वविद्यालय ने स्नातक, परास्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सुधार परीक्षाओं का कार्यक्रम किया जारी, 2 मार्च को होंगीं समाप्त
बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की सुधार परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को स्नातक, परास्नातक और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सुधार परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। अभी सुधार परीक्षा के फार्म भरे जा रहे हैं। छात्र 6 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन और परीक्षा शुल्क जमा कर सकते हैं। इसके बाद छात्रों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। एक दिन पूर्व ही विश्वविद्यालय ने बीएससी व एमएससी कृषि की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी किया था। यह परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं के बाद वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी शुरू हो जाएगी।
परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार के मुताबिक स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी व बीकॉम और एमए, एमएससी व एमकॉम की सुधार और स्पेशल परमीशन परीक्षा 21 फरवरी से शुरू होंगी। परीक्षाएं दो पालियों में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे और द्वितीय पाली में दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होंगी। यह परीक्षाएं 1 मार्च को समाप्त हो जाएंगी। इसके अलावा स्नातक और परास्नातक की व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की सुधार परीक्षाएं 21 फरवरी से 2 मार्च तक दो पालियों में होंगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: आम बजट के सपने आंखों में थे... अमूल ने दे दिया झटका, 3 रुपये बढ़ाए दूध के दाम
Comment List