अयोध्या: पत्नी वियोग में फंदा लगाकर युवक ने दी जान, पहले भी कर चुका था आत्महत्या का प्रयास

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हैदरगंज, अयोध्या। जिले के तारुन थाना क्षेत्र में 29 वर्षीय एक युवक ने पत्नी के वियोग में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि थाना क्षेत्र के माहनमऊ गांव में मामा के घर रह रहे 29 वर्षीय युवक भानुप्रताप वर्मा उर्फ रवि ने शनिवार की देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

बताया कि घटना के समय परिजन गन्ना का बोझ बांधने के लिए पुवाल का मुर्रा घर के बाहर बना रहे थे, तभी उसने मौका देख कमरे में दुपट्टे के सहारे छत के फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के मामा के परिजनों के अनुसार पत्नी के वियोग के कारण वह अवसाद में चल रहा था।

इसी कारण पहले भी उसने गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की थी और ट्रामा सेंटर में इलाज के बाद सप्ताह भर पहले घर लौटा था। थानाध्यक्ष रतन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ में बोले केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव- सबका साथ, सबका प्रयास और सबका विकास वाला है यह बजट

संबंधित समाचार