संभल: संग्रह अमीन से लेकर आरसी फाड़ी, जान से मारने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बनियाखेड़ा गांव की घटना, आरोपी के खिलाफ दी तहरीर

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। वाहन ऋण की रिकवरी के लिए बनियाखेड़ा गांव में पहुंचे संग्रह अमीन से छीनकर ग्रामीण के पुत्र ने आरसी फाड़ दी। अमीन के साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित अमीन ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी का वाहन जब्त कर लिया है। 
 
तहसील में तैनात संग्रह अमीन दीपक कपूर सोमवार सुबह गांव बनियाखेड़ा आरसी लेकर तकादा करने गया था। अमीन का आरोप है कि तकादा करने पर जिसके नाम से आरसी थी, उसका पुत्र वहां पहुंचा और उससे लेकर आरसी फाड़ दी। जब संग्रह अमीन ने इसका विरोध किया तो उसने गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। अमीन ने इस बारे में तहसीलदार देवेंद्र मणि को फोन कॉल करके घटना की जानकारी दी। तहसीलदार के निर्देश पर अमीन थाने पहुंचा और आरोपी पिता पुत्र सचिन के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

आरसी फाड़ी नहीं गई थी, छीना झपटी में फट गई। जिस वाहन की आरसी थी, उस वाहन को जब्त कर थाने लाया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। - मुकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष बनियाठेर

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: बेटियों के जन्म पर मनाई खुशी, माताओं को बांटी किट

संबंधित समाचार