लखनऊ पहुंची वीर लक्ष्मण की प्रतिमा, G- 20 Summit से पहले होगा अनावरण
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ को श्रीराम के भाई वीर लक्ष्मण की नगरी कई बार कहा जाता है। उन्हीं वीर लक्षमण की प्रतिमा बीती देर रात राजधानी पहुँच गयी है। इसे राजधानी में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास स्थापित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जी-20 समिट से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस प्रतिमा का अनावरण कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इस प्रतिमा के जरिए पूरी दुनिया में लखनऊ को लक्ष्मण नगरी के रूप में प्रचारित करने की तैयारी की जा रही है। प्रख्यात मूर्तिकार राम सुतार सिंह स्टार से प्रतिमा का निर्माण किया है। राजस्थान से आगरा एक्सप्रेसवे के रास्ते के जरिए बीती देर रात प्रतिमा लखनऊ पहुंची थी। G20 समिट के दौरान दुनिया भर से मेहमान लखनऊ पहुंचेंगे, एयरपोर्ट के बाहर इस प्रतिमा के जरिए लखनऊ के ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व से लोगों को परिचित कराया जाएगा, जिसका संदेश पूरी दुनिया में जाएगा।
ये भी पढ़ें -UP : आज से महंगा हुआ रोडवेज बस का सफर, 24 फीसदी बढ़ा किराया
