कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर, खूबसूरत और चौड़ा होगा सरसैया घाट चौराहा, रोजाना डेढ़ लाख से ज्यादा वाहन गुजरते
कानपुर का सरसैया घाट चौराहा खूबसूरत और चौड़ा होगा।
कानपुरवासियों के लिए अच्छी खबर। सरसैया घाट चौराहा खूबसूरत और चौड़ा होगा। इस चौराहे से एक दिन में औसतन डेढ़ लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। अक्सर दुर्घटना का डर रहता है।
कानपुर, अमृत विचार। सरसैया घाट चौराहा खूबसूरत और चौड़ा बनाया जाएगा। बारह मीटर चौड़े इसे इस चौराहे की चौड़ाई छह मीटर और बढ़ाई जाएगी। इससे वाहनों की आवाजाही में होने वाली परेशानी काफी हद तक दूर हो सकेंगी और दुर्घटनाओं का डर भी कम हो सकेगा। पीडब्ल्यूडी ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। इस चौराहो को विकसित करने में 23 लाख रुपये तक का खर्च आएगा।
वीआईपी रोड पर सरसैया घाट चौराहे पर वाहनों को बहुत दबाव रहता है। एक अनुमान के अनुसार प्रतिदिन डेढ़ से दो लाख दोपहिया व चार पहिया वाहन गुजरते हैं। त्योहारी सीजन में इस घाट पर वाहनों और लोगों के गुजरने का ग्राफ दो से तीन गुना तक बढ़ जाता है। इस चौराहे पर अक्सर ग्रीन सिग्नल के दौरान एक साथ सैकड़ों वाहनों के चौराहा पार करने की आपाधापी दुर्घटना का कारण बनती है।
वाहनों के दबाव के आगे चौराहे की क्षमता कम होने की वजह से कई बार हादसे भी हो चुके हैं। धार्मिक स्थल और शहर के सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का गंगा घाटों में से एक सरसैया घाट के इस चौराहे को चौड़ा किए जाने को लेकर काफी समय से लोग मांग करते आ रहे हैं। सांसद सत्यदेव पचौरी ने भी लोक निर्माण विभाग से इस चौराहे को चौड़ा किए जाने की मांग उठाई थी।
उनके इस प्रस्ताव पर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर्स ने सर्वे कर चौराहे को चौड़ा किए जाने का प्रस्ताव बनाया। यह चौराहा 50 मीटर लंबा है और इसकी चौड़ा 12 मीटर है। इस चौड़ाई को 18 मीटर किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर और बिजली के पोल को भी हटाया जा सकता है।
प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।- कन्हैया झा, अधीक्षण अभियंता, पीडब्ल्यूडी
