Kanpur-Sagar Highway पर 20 घंटे जाम के चलते रेंग-रेंगकर चलते रहे वाहन, एक के बाद एक हादसों से उलझा यातायात
कानपुर के जाम में फंसकर वाहन सवार परेशान हो गए।
20 घंटे कानपुर-सागर हाईवे पर लगा भीषण जाम। हाईवे पर एक के बाद एक कर हादसों से यातायात उलझा। कड़ी मशक्कत के बाद भी वाहन रेंगते रहे।
कानपुर, अमृत विचार। Kanpur-Sagar Highway पर एक के बाद एक हुए हादसों की वजह से करीब 20 घंटे तक भीषण जाम लग रहा। जाम रात नौ बजे से लगा था। 20 घंटे इस जाम में फंसे लोग कराह उठे। रात भर जाम में फंसकर लोगों को रेंगते हुए गुजरना पड़ा। हजारों लोगों को भारी परेशानी का सामने करना पड़ा। किसी तरह रेंग-रेंगकर फंसे लोग सुबह अपने अपने घर पहुंचे।
जाम शहर की सीमा से लेकर कठेरुआ से हमीरपुर की ओर स्योदि तक लगा रहा। जाम लगने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रूट डायवर्ट कर जाम खुलवाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सकी। सड़क हादसों के कारण जाम के हालात और भी विकराल हो गए।
जहांगीराबाद गांव के पास पहला हादसा हुआ। जहां ट्रैक्टर ट्राली डंपर में घुस गई। हालांकि, हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन सड़क पर भिड़ंत होने से यातायात अवरुद्ध होने लगा। दूसरा हादसा पतारा के धरमपुर बंबा के पास हुआ। जहां डंपर और ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। इस हादसे में भी किसी को चोट नहीं आई। लेकिन दुर्घटना होने के बाद जाम लगना शुरू हो गया। रात में शम्भुहा पुल पर पीएनसी के द्वारा पैच वर्किंग का काम किया जा रहा था, जिसके चलते यहां पर भीषण जाम की स्थिति पैदा हो गई।
सिंगल रोड होने के कारण वाहन रुक-रुककर गुजरने लगे। जाम वाहन चालकों की जल्दबाजी के चलते बढ़ता चला गया। रात में शुरू हुआ जाम 20 घंटे तक रेंग-रेंगकर चलता रहा। इससे महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रात भर हजारों वाहन सवार सर्दी में सिकुड़ते नजर आए। कुछ लोगों ने तो जाम से बचने के लिए गाड़ी को किनारे खड़ा कर दिया और आराम करने लगे। प्रशासन ने कानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को रमईपुर से साढ़ की ओर डायवर्ट किया है।
घाटमपुर कोतवाली समेत कई चौकियों की पुलिस जाम खुलवाने का लगातार प्रयास करती रही। थाना पुलिस ने घाटमपुर के बरीपाल गांव की ओर से रूट डायवर्ट कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। जाम में कई दूल्हे की गाड़ियां, एंबुलेंस फंसी रहीं। कई किलोमीटर तक लगी ट्रकों की कतार के बीच हार्न के प्रेशर से लोगों को परेशानी हुई। जाम के कारण आसपास के दुकानदारों का व्यापार ठप सा हो गया।
कई किलोमीटर पैदल किया सफर
सजेती टोल टैक्स से सुमेरपुर तक भारी वाहन ट्रक व हल्के वाहन समेत कई बरातें जाम में रात भर फंसी रहीं। कई किलोमीटर तक जाम होने से तमाम यात्री कई किलोमीटर पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंच सके। सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जाने वाले वाहनों को भी जाम में घंटों फंसना पड़ा।
डिवाइडर तोड़ते हुए ट्राला पलटा, 10 किमी लगा जाम
सचेंडी थानाक्षेत्र अंतर्गत दिल्ली- प्रयागराज हाईवे पर भौंती के पास मंगलवार शाम पांच बजे राजस्थान की ओर से आ रहा ट्राला अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी लेन पर पहुंच गया। लोडर को बचाने में ट्राला पलट गया। इससे हाईवे पर करीब 10 किमी लंबा जाम लग गया। एक ही घंटे में वाहनों की कतार भौती से लेकर बर्रा तक लग गई। हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ। एनएचएआई की क्रेन मौके पर पहुंची और ट्राला को किनारे किया।
कानपुर- सागर हाईवे पर रात में नौ बजे के करीब एक ट्रक खराब हुआ इसके बाद रोडवेज बस खराब हो गई थी। तत्काल फोर्स ने मौके पर पहुंचकर यातायात सुचारु कराया, लेकिन सुबह फिर से एक रोडवेज बस खराब हो गई। कुछ घंटे जाम लगा था, अब यातायात सामान्य है।- तेज स्वरूप सिंह, डीसीपी यातायात
