जसपुर: चलते-चलते दो हिस्सों में बंटा ट्रैक्टर, टला बड़ा हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

जसपुर, अमृत विचार। सड़क पर दौड़ रहा ट्रैक्टर अचानक बीच से टूटकर दो हिस्सों में बंट गया। जिसके बाद वह सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। ट्रैक्टर चालक व उस पर सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई। इस बीच बड़ा हादसा होने से बच गया। मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया।

ट्रैक्टर के हुए दो टुकड़े 

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव हजीरो निवासी आदिल पुत्र तौफीक अहमद ट्रैक्टर-ट्रॉली में जसपुर से सरिया लाद कर ले जा रहा था तभी जसपुर-पतरामपुर मार्ग पर वेयरहाउस के पास उसके ट्रैक्टर में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते उसका ट्रैक्टर बीच से टूटकर दो टुकड़ों में बंट गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरा। जैसे ही ट्रैक्टर बीच से टूटा तो चीख-पुकार मच गई। 

बड़ा हादला होने से टला

हादसे में ट्रैक्टर चालक हजीरो निवासी कासिम उर्फ सोनू व ट्रैक्टर पर सवार अन्य लोगों के साथ ही आगे-पीछे से आ रहे किसी वाहन या व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। ट्रैक्टर के दोनों हिस्सों को क्रेन की मदद से निकाला गया।

सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लगी

दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर के दोनों हिस्सों को गड्ढे से निकालने में करीब दो घंटे का समय लग गया। इस दौरान घटना स्थल पर तमाशा देखने वालों की भीड़ लगी रही और सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे आवागमन प्रभावित रहा । 

संबंधित समाचार