हल्द्वानी: निरीक्षण में नदारद मिली जिला प्रोबेजन अधिकारी
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने किया नारी निकेतन का निरीक्षण
On

संवासिनियों का जाना हालचाल, दुरुस्त मिलीं व्यवस्थाएं
हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सायरा बानो ने बुधवार को हल्द्वानी नारी निकेतन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिला प्रोबेजन अधिकारी नदारद मिलीं, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई।
उपाध्यक्ष सायरा बानो ने नारी निकेतन का निरीक्षण करते हुए संवासिनियों के रहने, खाने-पीने तथा साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने संवासिनियों को दिये जा रहे प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली और कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण में सायरा बानो ने संवासिनियों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना। उन्होंने जिला प्रोबेजन अधिकारी ब्योमा जैन के नदारद रहने का कारण पूछा तो कर्मचारियों ने बताया कि वह नशा मुक्ति केंद्र के लिए जमीन का निरीक्षण करने गई हैं।