बरेली: अटल आवासीय विद्यालय योजना से गरीब और श्रमिकों के बच्चे पा सकेंगे उच्च कोटी की मुफ्त शिक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में एक वर्ष पूर्व से पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों और अन्य अनाथ बच्चों को कक्षा 6 से कक्षा 12 तक की निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण आवासीय शिक्षा उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा अटल आवासीय विद्यालय योजना अधिसूचित की गई है। इस योजना के अन्तर्गत बोर्ड का एक वर्ष पूर्ण कर चुके अद्यतनीकृत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के अधिकतम 2 बच्चे प्रवेश हेतु प्रात्र होंगे। 

ये भी पढ़ें- बरेली: भोर होते ही बिजली विभाग ने मारा छापा, 14 चोरी की बिजली जलाते पकड़े

इसके साथ ही पात्र एक हजार छात्र छात्राओं को निशुल्क कक्षा छह से लेकर 12वीं तक सीबीएसई पाठयक्रम में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी। जिसमें स्मार्ट क्लासेज शामिल होगें। पांच सौ छात्र-छात्रों के लिए छात्रावास और छात्राओं के लिए बालिका छात्रावास की मेस में निशुल्क भोजन व्यवस्था, कम्प्यूटर लैब, 500 छात्रों के लिए बालक छात्रावास, 500 छात्राओं के लिए बालिका छात्रावास। छात्रावास की मेस में निःशुल्क भोजन व्यवस्था कम्प्यूटर लैब, एक्स्ट्रा करीकुलर लैब, साइंस लैब, लाइब्रेरी,खेल का मैदान, बैडमिंटन कोर्ट, बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट आदि सुविधा शामिल होगी। 

इस बारे में जाकारी देते हुए उपश्रमायुक्त बरेली क्षेत्र  डॉ दिव्य प्रताप सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित अटल आवासीय विद्यालय योजना के अन्तर्गत ग्राम अधकटा नजराना, तहसील नवाबगंज, जिला बरेली में अटल आवासीय विद्यालय निर्माणाधीन है। विद्यालय परिसर में प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन, बालक छात्रावास, बालिका छात्रावास, प्रधानाचार्य आवास, शिक्षक आवास, कर्मचारी आवास तथा खेल के मैदान और भोजन हेतु मेस की व्यवस्था रहेगी।

अटल आवासीय विद्यालय नवोदय विद्यालय की तर्ज पर सीबीएसई बोर्ड के मानकोम के आधार पर संचालित किया जायेगा। इस विद्यालय में कक्षा 6 में 80 बच्चों को प्रवेशित कराते हुए शैक्षणिक सत्र 2023-2024 से शिक्षण कार्य प्रारम्भ कराया जाना है। इस विद्यालय में बरेली मंडल के अन्तर्गत जनपद बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर के पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की पुत्र-पुत्रियों की कक्षा -6 में प्रवेश हेतु परीक्षा की तिथि 22 अप्रैल 2023 सम्भावित है। अटल आवासीय प्रवेश परीक्षा -2023 हेतु जनपद बरेली में 32, जनपद बदायूं में 18, जनपद पीलीभीत में 36 तथा जनपद शाहजहांपुर में 17 प्रवेश परीक्षा केन्द्र बनाया जाना प्रस्तावित है। 

ये भी पढ़ें- बरेली: पति के मरने के बाद जेठ ने किया मकान पर कब्जा, पीड़िता ने SSP से लगाई न्याय की गुहार

 

संबंधित समाचार