बरेली: पति के मरने के बाद जेठ ने किया मकान पर कब्जा, पीड़िता ने SSP से लगाई न्याय की गुहार
बरेली, अमृत विचार। जायदाद से बेदखल जेठ ने मकान पर कब्जा कर लिया। जब विधवा महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। महिला ने इस मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। थाना बहेड़ी की आदर्श कालोनी निवासी सुनीता गुप्ता पत्नी दीपक गुप्ता ने बताया उसके जेठ को उसकी सांस ने काफी साल पहले जायदाद से बेदखल कर दिया था और मकान का बैनामा उसके पति के नाम करा दिया। तब से उसका जेठ उन लोगों से दुश्मनी मानने लगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: बिजली बिल जमा करने गया उपभोक्ता के साथ ठगी, 65000 रुपए जमा कराकर पकड़ाई फर्जी रसीद
कुछ समय पहले उसके पति को कैंसर हो गया। वह अपने पति का इलाज कराने के लिए अस्पतालों में भटकती रही। इस बीच उसके जेठ ने जबरन मकान पर कब्जा कर लिया। कुछ समय पहले उसके पति की मौत हो गई। 7 फरवरी को वह अपने मकान पर गई तो उसके जेठ ने उसके कमरे का ताला तोड़कर मकान पर कब्जा कर लिया और उससे कहा कि तेरा पति खत्म होते ही मकान से कब्जा भी खत्म हो गया है। उसके साथ जेठ और परिवार के लोगों ने मारपीट की और घर से निकाल दिया। इस मामले में उसने बहेड़ी पुलिस से शिकायत की लेकिन कार्यवाही न होने पर महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: स्कूल की बस से कर रहे थे बाप-बेटे स्मैक तस्करी, पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा
