Live मौत का CCTV फुटेज Viral: लखनऊ में स्कूटी से टकराई बाइक, 20 फीट दूर गिरा चालक, एक मौत, एक गंभीर, देखें Video

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी लखनऊ के तालकटोरा कोतवाली क्षेत्र के राजाजीपुरम में तेज रफ्तार बाइक ने सड़क क्रॉस कर रही स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों दोपहिया वाहनों के परखच्चे उड़ गए। वहीं दोनों वाहनों के चालक करीब 8 फुट हवा में उछल कर 20 फीट दूर जा गिरे।

घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार युवक की हालत बेहद गंभीर है और उसका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। घटना गत मंगलवार रात की है। पर घटना का विभत्स सीसीटीवी फुटेज गुरुवार को सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा। 

मामले की जानकारी देते हुए तालकटोरा कोतवाली प्रभारी रिकेश सिंह ने बताया कि घटना गत मंगलवार रात करीब एक बजे की है। बाजारखाला के भरतपुरी का निवासी जय (18) शाम में अपनी बुआ के घर अमन विहार गया हुआ था। देर रात वह अपनी केटीएम बाइक से घर की ओर लौट रहा था। राजाजीपुरम मिनी स्टेडियम के समीप विपरीत रोड से आ रहा स्कूटी सवार दुबग्गा निवासी आशीष अरोड़ा तेजी से यू टर्न लेने लगा।

इसी दौरान दोनों वाहनों की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक क्विंटल से भी अधिक वजन की बाइक तक करीब एक फिट हवा में उड़ गई और 10 मीटर तक घिसटती हुई गई। वहीं बाइक सवार जय 8 फिट हवा में उछल कर 20 फिट दूर जाकर सिर के बल डिवाइडर से टकरा गया।

वहीं आशीष भी करीब 15 फुट दूर एक दुकान के चबूतरे से टकरा गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जय को मृत घोषित कर दिया। वहीं आशीष का अभी भी इलाज चल रहा है। 

हेलमेट नहीं पहना था तो चली गई जय की जान, पहना था तो बच गया आशीष
इंस्पेक्टर रिकेश सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार जय की बाइक की स्पीड करीब 100 किमी प्रति घंटा थी। हालांकि आशीष की स्कूटी की गति भी 30-40 किमी प्रति घंटा थी। फुटेज के अनुसार जय ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था, इसके कारण डिवाइडर से सिर टकराने के कारण उसके सिर की हड्डी दो जगह से टूट गई थी। वहीं आशीष ने हेलमेट पहन रखा था, इसलिए उसकी जान बच गई।

यह भी पढ़ें:-देवरिया: खिलाड़ी से मालिश कराने वाला कोच निलंबित, वीडियो वायरल होने पर खेल निदेशक ने की कार्रवाई

संबंधित समाचार